बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा आवास सहायक, घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - ETV Bihar News

गया में आवास सहायक गिरफ्तार (Housing assistant arrested in Gaya) हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आवास सहायक को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

आवास सहायक मनीष रंजन गिरफ्तार
आवास सहायक मनीष रंजन गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 7:46 PM IST

गया:बिहार में भ्रष्टाचार और घुसखोरी के खिलाफ निगरानी विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. निगरानी विभाग के द्वारा अबतक कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने गया के डुमरिया में छापेमारी कर आवास सहायक मनीष रंजन को 20 हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया (vigilance department arrested housing assistant) है. फिलहाल गिरफ्तार आवास सहायक से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में निगरानी की कार्रवाई, CO और SHO घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सत्यापन के बाद पहुंची थी निगरानी की टीम: गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत मंंझौली पंचायत के आवास सहायक को निगरानी विभाग ने पकड़ा है. आवास सहायक मनीष रंजन को 20 हजार की रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आवास आवंटन के मामले में डुमरिया प्रखंड के मंझौली पंचायत के आवास सहायक मनीष रंजन के द्वारा रिश्वत की रकम की मांग की जा रही थी. इसे लेकर पीड़ित के द्वारा निगरानी पटना में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

निगरानी विभाग ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार:शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की टीम मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय से आवास सहायक मनीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आवास सहायक को निगरानी की टीम साथ लेकर पटना चली गई. निगरानी की पूरी कार्रवाई डीएसपी अरुण कुमार के नेतृत्व में हुई.

"गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मझौली पंचायत के आवास सहायक मनीष रंजन को गिरफ्तार किया गया है. 20 हजार की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तारी की गई है. निगरानी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है."- अरुण कुमार, निगरानी डीएसपी, पटना

ये भी पढ़ें- निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जूनियर इंजीनियर के बाद अब सर्किल इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार

Last Updated : Sep 6, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details