गया:बिहार में भ्रष्टाचार और घुसखोरी के खिलाफ निगरानी विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. निगरानी विभाग के द्वारा अबतक कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने गया के डुमरिया में छापेमारी कर आवास सहायक मनीष रंजन को 20 हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया (vigilance department arrested housing assistant) है. फिलहाल गिरफ्तार आवास सहायक से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में निगरानी की कार्रवाई, CO और SHO घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सत्यापन के बाद पहुंची थी निगरानी की टीम: गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत मंंझौली पंचायत के आवास सहायक को निगरानी विभाग ने पकड़ा है. आवास सहायक मनीष रंजन को 20 हजार की रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आवास आवंटन के मामले में डुमरिया प्रखंड के मंझौली पंचायत के आवास सहायक मनीष रंजन के द्वारा रिश्वत की रकम की मांग की जा रही थी. इसे लेकर पीड़ित के द्वारा निगरानी पटना में शिकायत दर्ज कराई गई थी.