बोधगया:गया जिले के घुंघरिया गांव में दलितों और ग्रामीण बच्चों के साथ केक काट कर वियतनाम का नया साल मनाया गया. वियतनाम के नए साल के मौके पर सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा घुंघरिया गांव में एक चापाकल लगाया गया. वहीं, 100 लोगों को कम्बल दिया गया और 300 बच्चों को बिस्किट दिया गया. सारा सामान वियतनाम के बौद्ध भिक्षु ने नया साल के अवसर पर ग्रामीणों को उपहार रूप दिया.
यह भी पढ़ें-गया: फूल सी बच्ची को छोड़ गई मां, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा