गया:सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ वियतनाम के नेशनल एसेम्बली चेयरमैन Mr. Vuong Dinh Hue के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भगवान बुद्ध की नगरी गया (Viyatanam Delegates in Bodh gaya) पहुंचा. शिष्टमंडल में शामिल सभी लोगों ने बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में जाकर (Vietnam delegates visit Bodh Gaya) पूजा अर्चना की. वहीं, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सचिव एन. दोरजे, सदस्य अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने उनका बौद्ध परंपरा के अनुसार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- मंगोलिया के संसदीय शिष्टमंडल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- दर्शन कर गर्व महसूस कर रहा हूं
वियतनाम के इस शिष्टमंडल में वहां के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर Le Minh Khai भी शामिल थे. हालांकि उनके मंदिर परिदर्शन कार्यक्रम में मीडिया को कवरेज की इजाजत नहीं दी गई थी. दल में शामिल सभी लोग विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में अवस्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की. इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे साधना की. शिष्टमंडल में लगभग 2 सौ लोग शामिल थे. इस दौरान बोधगया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.