बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बार बालाओं के संग तमंचे पर डिस्को, फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल - Youth Dancing With Pistol In Gaya

गया में दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर (Gaya Viral Video) वायरल हो रहा है. दोनों वीडियो बार बालाओं (Bar Girls Dance In Gaya) के डांस का है. एक वीडियो में युवक ने फायरिंग करता दिख रहा है तो दूसरे में डांसर पिस्टल के साथ नाच रही है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में बार बालाओं के संग तमंचे पर डिस्को
गया में बार बालाओं के संग तमंचे पर डिस्को

By

Published : Oct 30, 2022, 4:26 PM IST

गया:बिहार के गया में संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हथियार से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता रहा है. अभी 2 वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक में युवक डांसर के सामने फायरिंग कर रहा (Youth Dancing With Pistol In Gaya) दिख रहा है तो दूसरे में मंच पर नाचती डांसर पिस्टल लेकर डांस कर रही है. वीडियो मिलने के बाद गया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. ये दोनों मामले मुफस्सिल और कोंच थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:औरंगाबाद में डांसर के संग तमंचे पर डिस्को, पिस्टल से छेद दिया तंबू, VIDEO वायरल

युवक ने डांस के दौरान फायरिंग की:मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बार बालाओं के डांस कार्यक्रम के दौरान एक युवक हथियार से सरेआम फायरिंग कर रहा है. इसका वीडियो पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंचा है. जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है. वहीं, इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश के बाद मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई है.



"डांस कार्यक्रम में फायरिंग का वीडियो प्राप्त हुआ है. वीडियो की छानबीन की जा रही है. जांच कर निश्चित तौर पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी"-हरप्रीत कौर, एसएसपी गया

दूसरा वायरल वीडियो कोंच थाना का: इधर, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मंच पर डांस कर रही नर्तकी के हाथ में पिस्तौल दिख रहा है. यह मामला कोंच थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में मंच से पिस्तौल के साथ रिकॉर्डिंग डांस करती एक नर्तकी दिख रही है. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम में मंच पर युवाओं का जत्था इकट्ठा दिख रहा है, जो नर्तकी को नाचने को कह रहा है. वहीं, इस संबंध में कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के अनुसार लोगों से जानकारी प्राप्त हुई है. वायरल वीडियो का सत्यापन कराया जा रहा है. उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.


  • नोट ईटीवी भारत वारयल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details