बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में छेड़खानी का एक और वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - molesting minor girl

गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों में लड़कियों से छेड़खानी का वीडियो वायरल हो रहा है.

फतेहपुर थाना
फतेहपुर थाना

By

Published : Feb 25, 2021, 1:12 PM IST

गया: फतेहपुर थाना क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे कई युवकों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए देखा गया था. वहीं फिर से फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कुछ लोग लड़की के साथ छेड़खानी और उसके साथी के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. इस संबंध में एसएसपी ने कहा कि वीडियो स्पष्टता की जांच कर के कार्रवाई की जाएगी.

युवकों ने की छेड़खानी
फतेहपुर थाना क्षेत्र से दो वीडियो वायरल होने के बाद लोगो के बीच चर्चा बना हुआ है. यह वीडियो 14 फरवरी का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ बाइक से जा रही थी. इस दौरान फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ युवकों ने दोनों को रूकवाकर लड़की के साथ छेड़खानी और लड़का के साथ मारपीट किया. जिसके बाद छेड़खानी और मारपीट करते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दो वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आ गयी है. पुलिस लगातार वीडियो में शामिल मनचलों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- वीडियो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज

"पूर्व में वायरल करने वाले वीडियो के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे वीडियो की स्पष्टता के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी." आदित्य कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details