गया: बिहार के गया में सरेआम हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Gaya Viral Video) हो रहा है. वीडियो में एक शख्स पिस्टल दिखाकर दूसरे पक्ष के लोगों को जान से मारने की धमकी (Video Of Man Waving Pistol In Gaya) दे रहा है. दोनों पक्षों के बीच विवाद जमीन को लेकर होना बताया जा रहा है. वीडियो पब्लिक में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हथियार लहराने वाले शख्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी चल रही है. ये मामला बेलागंज प्रखंड के मेन थाना के कोरमथु गांव का है.
यह भी पढ़ें:सहरसा में अभियुक्त हाजत से कर रहा था फेसबुक लाइव, VIDEO वायरल होने पर जांच शुरू
ग्रामीणों ने किया बीच बचाव:यह वीडियो बीते मंगलवार का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जमीन विवाद को लेकर एक शख्स हाथ में पिस्टल लेकर सरेआम लहराकर दूसरे पक्ष को धमकी दे रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से गाली गलौज की जा रही है. हालांकि, सरेआम सड़क पर हथियार निकाले जाने के बाद गांव के लोग जुट गए और बीच-बचाव की कोशिश में लगे रहे. वीडियो वायरल होने के बाद मामला थाने पहुंच गया है. मेन थाना की पुलिस छानबीन में जुटी है. आरोपी की पहचान हो गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: पहले पिस्तौल में लोड किया मैगजीन.. फिर दोस्तों के इशारे पर कर दी फायरिंग..
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:हथियार निकाले जाने के बाद गांव में भी अफरा-तफरी और दहशत का माहौल लोगों के बीच कायम रहा. पिस्टल लहराने की घटना का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के अनुसार हथियार रखने वाले शख्स को चिन्हित कर लिया गया है. मामला कोरमथू गांव का है. सौरभ शर्मा और चंदन कुमार के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान सौरभ शर्मा ने हथियार दिखाकर दूसरे पक्ष को धमकी दी. ग्रामीणों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ.
"हथियार लहराने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. जल्द ही हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"-कौशलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, मेन