बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टीओपी प्रभारी का बालू माफिया से पैसे लेते वीडियो हुआ वायरल, SSP ने किया सस्पेंड

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि उक्त व्यक्ति बालू माफिया है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति का इस तरह से दोषी पाए जाने पर उस पर विभागीय कार्रवाई होगी.

गया टीओपी ने लिया रिश्वत

By

Published : Oct 15, 2019, 7:40 PM IST

गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पंचायती अखाड़ा के टीओपी प्रभारी रंजन कुमार यादव का बालू माफिया से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में टीओपी प्रभारी सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बैठकर बालू माफिया से पैसे लेते नजर आ रहे हैं. मामले की जानकारी जब वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा को मिली तो उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए टीओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया.

शहर में हो रहा बालू खनन
शहर और आसपास के क्षेत्रों में बालू माफियाओं और पुलिस की मिलीभगत से अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार इसका विरोध भी किया है. लेकिन, बालू माफियाओं की ओर से बालू का अवैध तरीके से खनन जारी है. इसी क्रम में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीढ़िया घाट के पास स्थित पंचायती अखाड़ा टीओपी प्रभारी रंजन कुमार यादव का बालू माफिया से पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ.

टीओपी प्रभारी रंजन कुमार यादव का वायरल वीडियो

मामले की हो रही जांच
इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो में टीओपी प्रभारी रंजन कुमार एक व्यक्ति से पैसा लेते दिख रहे हैं. ऐसे में प्रारंभिक जांच करते हुए टीओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में एक आवेदन भी प्राप्त हुआ है. वहीं, उक्त व्यक्ति बालू माफिया है या नहीं, इसकी जांच चल रही है. किसी भी व्यक्ति का इस तरह से दोषी पाए जाने पर उस पर विभागीय कार्रवाई जरूर की जाएगी.

राजीव मिश्रा, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details