गयाः जिले में कार में आग लगने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कार स्टार्ट करते ही धू-धूकर जलने लगी. जिसके बाद कार सवार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. मामला बोधगया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है. घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
स्टार्ट करते ही धू-धूकर जली कार, चालक ने भागकर बचाई अपनी जान - जलकर राख हुई कार
बताया जा रहा है कि सुधीर अपने घर से कही जाने के लिए गाड़ी से निकले थे. लेकिन सेल्फ स्टार्ट से उनकी कार स्टार्ट नहीं हुई. कुछ लोगों की मदद से उन्होंने धक्का देकर गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की. जिसके बाद शॉट सर्किट होने से कार में आग लग गई.
![स्टार्ट करते ही धू-धूकर जली कार, चालक ने भागकर बचाई अपनी जान gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6424856-thumbnail-3x2-gaya.jpg)
शॉट सर्किट से लगी आग
वीडियो में मौजूद कार सवार की पहचान सुधीर कुमार सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुधीर अपने घर से कही जाने के लिए गाड़ी से निकले थे. लेकिन सेल्फ स्टार्ट से उनकी कार स्टार्ट नहीं हुई. कुछ लोगों की मदद से उन्होंने धक्का देकर गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की. जिसके बाद शॉट सर्किट होने से कार में आग लग गई.
जलकर राख हुई कार
चालक सीट पर बैठे सुधीर कुमार सिंह किसी तरह अपनी जान बचाकर गाड़ी से बाहर निकले. लेकिन उनकी कार घर के गेट पर ही धू-धूकर जल गई. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन लपटें तेज होने की वजह से सफल नहीं हो पाए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.