गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला अपनी 7 माह की बच्ची के साथ फंदे से झूल गई थी. मृतका ने कुछ दिन पहले वीडियो जारी कर कहा था पिता मेरे साथ गलत करते थे. उसने पुलिस से इंसाफ की मांग की थी. पुलिस ने घर का विवाद समझकर मृतका का आवेदन ठंडे बस्ते में डाल दिया था. इधर महिला वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से शर्मसार हो रही थी.
यह भी पढ़ें-ट्रेन में अंडरवियर पर घूमने वाले नीतीश के MLA पर FIR, गोपाल मंडल समेत 4 पर आरा GRP थाने में केस दर्ज
पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस का कहना है हर बिंदु पर सघन जांच होगी. वहीं, इस आत्महत्या के पीछे कई वजह और संदेह सामने आ रहे हैं. मृतका के आरोप की तो पुलिस जांच करेगी ही साथ ही जमीन विवाद को लेकर ससुर दामाद की अनबन की भी जांच होगी. पुलिस पर इस मामले में पहले भी शिथिलता बरतने का आरोप लगा है.
महिला ने अपने पिता की गंदी हरकत बताने के लिए 26 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उसने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. वीडियो में महिला ने सारी बात सामने रखी थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वायरल वीडियो में महिला कह रही थी कि पिता काफी दिन से मेरा यौन शोषण कर रहे हैं. वह फरियाद लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष के पास पहुंची थी. फरियाद नहीं सुने जाने पर न्याय के लिए डीएसपी के पास गई थी, लेकिन वहां भी उसकी बात नहीं सुनी गई.