बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pitru Paksha 2023 : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे गयाजी धाम, करेंगे पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड - ईटीवी भारत बिहार

पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है. आज देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गया जी आएंगे. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही आम लोगों से सहयोग की अपील की है. आगे पढ़ें कब उनका आगमन और प्रस्थान प्रस्तावित है...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 6:03 AM IST

गया : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शुक्रवार को गया पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति शुक्रवार की सुबह 9:15 से लेकर 9:35 तक गया एयरपोर्ट से पांच नंबर गेट होते हुए पितृपक्ष मेला क्षेत्र में आएंगे. पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड करेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट को पहुंचेंगे और उसके बाद विष्णुपद सड़क मार्ग से आएंगे.

ये भी पढ़ें - Pitru Paksha 2023 : पितृपक्ष मेला का राजस्व मंत्री ने किया उद्घाटन, बोले- 'गया जी मोक्ष भूमि, यह है अतुलनीय धाम'

गया में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तर्पन करेंगे :जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गया के विष्णुपद में तर्पण करेंगे. पितरों के निमित्त तर्पण कर्मकांड करने के लिए सुबह के 9:15 से 9:30 के बजे के बीच उनका आगमन विष्णुपद में होगा. माना जा रहा है कि करीब ढाई से 3 घंटे तक वे विष्णुपद में रहेंगे. इसके बाद उनका प्रस्थान 12:00 बजे से 12:30 के बीच होगा.

इन मार्गों में तीर्थ यात्रियों से आवागमन न करने की अपील :वहीं, जिला प्रशासन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गया विष्णुपद में तर्पण कार्यक्रम को देखते हुए कई रूटों में आगमन नहीं करने की अपील की है. जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि सुबह 9:15 से 9:35 तक गया एयरपोर्ट पर पांच नंबर गेट होते हुए भी बिपार्ड बाईपास होते हुए नारायणी पुल बंगाली आश्रम रोड बंद रहेगा. सभी आमजन एवं पंडा समाज के लोगों से अपील की है कि इस रूट में उस समय लोगों का आवागमन न करें.

12 से 12.30 तक आवागम ना करें :इसी प्रकार दोपहर 12:00 से 12:30 तक विष्णु पद मंदिर से बंगाली आश्रम होते हुए नारायणी पुल बाईपास बिपार्ट पांच नंबर गेट सिकरिया मोड़ होते हुए जिला अतिथि गृह का रास्ता अवरुद्ध रहेगा. इस तरह शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे से 12:30 दोपहर तक सिकरिया मोड़ से एयरपोर्ट तक भी आवागमन बाधित रहेगा. जिला प्रशासन गया ने आम जनों से अपील की है कि इन रास्तों का आधे घंटे कम से कम उपयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details