बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समाजेसवी की शिकायत पर बोधगया पहुंची फ्रांस की कॉन्सलेट जनरल, SSP से मांगी मदद - mummy ji

गया में रहने वाली फ्रांस की समाजसेवी डॉ.जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी स्कूल के पूर्व सचिव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसका जायजा लेने फ्रांस की कॉन्सलेट जनरल वर्जिनि कॉर्टेबल बुधवार को बोधगया पहुंची.

बैठक करती वर्जिनि कॉर्टेबल

By

Published : Mar 27, 2019, 11:52 PM IST

गया: फ्रांस की कॉउन्सलेट जनरल वर्जिनि कॉर्टेबल बुधवार को बोधगया पहुंची. यहां चल रहे मम्मी जी एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से संचालित फ्री बोर्डिंग स्कूल का दौरा किया.

प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
स्कूल की संचालिका और फ्रांस की समाजसेवी डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने शिकायत की थी कि स्कूल के पूर्व सचिव की ओर से धमकी दी जाती है. साथ ही अलग-अलग तरीकों से परेशान करने का भी आरोप लगाई है.

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी

कई वर्षों से चला रही है स्कूल
गौरतलब है कि डॉ. जेनी पेरे उर्फ़ मम्मी जी पिछले कई वर्षों से बोधगया में रहकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हैं. साथ ही साथ उनका पालन-पोषण भी कर रही है. पहली बार जब डॉ. जेनी यहां आई थी, तो एक स्थानीय युवक को अपना सचिव नियुक्त किया था. बाद में उससे अलग होकर खुद स्कूल संचालित कर रही हैं.

एसएसपी ने दिया सुरक्षा का वादा
अपने पूर्व सचिव के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत मम्मी जी नेकॉउन्सलेटजनरल को दी थी. स्कूल विजिट के बाद फ्रांस कॉन्सुलेट जनरल ने गया के एसएसपी से मिलकर मम्मी जी की सुरक्षा का आग्रह किया है. उन्होंने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि गया एसएसपी ने काफी गंभीरता से इस मामले को लिया है. वहीं मम्मी जी को संपूर्ण सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details