गया:शेरघाटी चेरकी रोड में जोगापुर के बेलाडीह टोला में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई. जिससे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान 60 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई है. वहीं मृतका का 25 वर्षीय पुत्र भी घायल हो गया. हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा.
वाहन को किया गया जब्त
स्थानीय थाना को सूचना मिलने के बाद अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. छानबीन में वाहन से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और घायल को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.