गया: जिले के महाबोधी मंदिर और दोमुहान की ओर जाने वाले मुख्य रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायत नियमों का उल्लंघन कर रहे सैकड़ों दोपहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया. चेकिंग के दौरान गया डीटीओ, बोधगया एसडीओ, नगर पंचायत अधिकारी मौजूद रहे.
बोधगया में सघन वाहन चेकिंग अभियान, सैकड़ों वाहनों का कटा चालान - बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक
बीते दिनों बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक की गई थी. जिसमें बहुत सारे बिन्दुओं पर चर्चा की गई थी. इसमें सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वाहन जांच अभियान भी शामिल किया गया था.
सैकड़ों वाहन चालकों का कटा चालान
रविवार को प्रमंडल आयुक्त के निर्देश पर गया डीटीओ रामबाबू की देखरेख में महाबोधी मंदिर और दोमुहान की ओर जाने वाले मुख्य रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सैंकड़ो दोपहिया वाहनों का चालान किया गया. यहां चेकिंग के दौरान गया डीटीओ, बोधगया एसडीओ, नगर पंचायत अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि बीते दिनों बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक की गई थी. जिसमें कई बिंदुओ पर चर्चा की गई थी. इसमें सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वाहन जांच अभियान भी शामिल किया गया था.
नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
गया डीटीओ रामबाबू ने बताया कि प्रमंडल आयुक्त के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा गया है. इसके साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हमलोगों को समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.