बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में वैश्य चेतना समिति की बैठक, 2025 से पहले पार्टी बनाने की घोषणा - वैश्य चेतना समिति अध्यक्ष सुंदर साहू

गया में वैश्य चेतना समिति की बैठक की गई. जिसमें जिले के सभी 24 प्रखंडों के वैश्य समाज के लोग शामिल हुए. 2025 में बिहार की सत्ता वैश्य समाज के हाथ में हो, इसे लेकर चर्चा की गई.

gaya
gaya

By

Published : Jan 10, 2021, 7:20 PM IST

गया: आजाद पार्क के प्रांगण में वैश्य चेतना समिति की बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल सहित वैश्य समाज के कई लोग शामिल हुए.

24 प्रखंड के लोग हुए शामिल
इस मौके पर वैश्य चेतना समिति के बिहार प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू ने कहा कि बैठक में जिले के सभी 24 प्रखंडों के वैश्य समाज के लोग शामिल हुए हैं. साथ ही वैश्य समाज के 28 उपजातियों के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्यों को एकजुट करने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

कार्यक्रम में शामिल लोग

उन्होंने कहा कि आगामी 5 सालों तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा. वैश्य स्वर्ण युग के तहत बिहार के सभी जिलों में यह कार्यक्रम चलेगा. साथ ही 3 साल तक संगठन का कार्य चलेगा. तीन साल बाद सभी की सहमति बनने पर वैश्यों की पार्टी बनाई जाएगी. साथ ही बिहार की सत्ता वैश्यों के हाथों में हो, इसके लिए पूरे बिहार में कार्यक्रम किया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःकोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद नहीं होगा साइड इफेक्ट: संजीव चौरसिया

'2025 में वैश्य के हाथ में होगी सत्ता'
सुंदर साहू ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में एनडीए और यूपीए ने 34 सीटों पर वैश्य समाज के लोगों को खड़ा किया था. जिसमें 24 सीटों पर हमारी जीत हुई. अगर देखा जाए तो हमारा स्कोर 70फीसदी के बराबर है. यानी कि बिहार की जनता भी चाहती है कि बिहार की सत्ता वैश्य समाज के हाथों में सौंपी जाए. इसके लिए हमलोग भी तैयार हैं. हमलोगों ने मन बना लिया है कि हमारा समाज एकजुट होकर एक जगह मतदान करेगा. आगामी 5 वर्ष तक हम लोग एकजुटता को लेकर कार्यक्रम करेंगे. वर्ष 2025 के चुनाव में बिहार की सत्ता वैश्यों के हाथों में होगी. हम अपराध मुक्त बिहार बनाने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details