गया: डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 219 संदिग्ध मामले आए हैं. कुल 06 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं और सभी में रिकवरी की गई है.
कोरोना वायरस से मुक्त हुआ गया, छठां पॉजिटिव मरीज भी हुआ ठीक - डीएम अभिषेक सिंह
क्वॉरेंटाइन कोषांग के अधिकारी नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस के कुल 219 संदिग्ध मामलों में 190 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कुल 06 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं और सभी में रिकवरी की गई है.
कुल 190 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज
नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 219 संदिग्ध मामलों में 194 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के एवं 25 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं. कुल 190 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कैमूर के 09, औरंगाबाद के 02, गया के 01, नवादा का 01, जहानाबाद के 01 और रोहतास के 05 कुल 19 पॉजिटिव एवं 14 अन्य संदिग्ध कुल 33 संदिग्ध अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में इलाजरत हैं. विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 3916 लोग रह रहे हैं तथा 690 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में अनाधिकृत व्यक्ति के लिए प्रवेश वर्जित
डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुबह पीटीए यानी ड्रिल कराया जाए और उनके स्किल के अनुसार उनसे काम भी कराया जा सकता है. किसी विशेषज्ञ से लोगों को प्रशिक्षण दिलवाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर संक्रमण क्षेत्र है इसीलिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा. इसकी सूचना सभी सेंटर पर चस्पा करने के निदेश दिए गए है.