बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना - Uttarakhand Governor Gurmeet Singh

बिहार के बोधगया में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह शनिवार को बोधगया पहुंचे. बोधगया पहुंचने के बाद उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई थी. उत्तराखंड राज्यपाल सबसे पहले गया ओटीए पहुंचे और फिर वहां से सड़क मार्ग से बोधगया महाबोधि मंदिर को गए.

Gurmeet Singh Etv Bharat
Gurmeet Singh Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 6:24 PM IST

गया :उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह शनिवार को बोधगया को पहुंचे. बोधगया पहुंचने के बाद उन्होंने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह के आगमन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी. बीटीएमसी के सचिव के द्वारा उत्तराखंड के राज्यपाल को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया.

सबसे पहले गया ओटीए पहुंचे थे उत्तराखंड राज्यपाल :उत्तराखंड के राज्यपाल सबसे पहले गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी पहुंचे थे. इसके बाद वे विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान बीटीएमसी सचिव एवं अन्य सदस्यों ने अंग वस्त्र प्रदान कर उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह का स्वागत किया. वहीं, मंदिर के मुख्य पुजारी ने महाबोधि मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष उत्तराखंड राजपाल ने पूजा अर्चना की.

महाबोधि मंदिर में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई थी :उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह के आगमन को लेकर गया ओटीए से लेकर बोधगया महाबोधि मंदिर तक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह मुस्तैद रखा गया था. गया ओटीए से बोधगया जाने के मार्ग में पुलिस बलों की काफी संख्या में तैनाती की गई थी. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न स्थान से होते हुए बोधगया पहुंचे हैं. बोधगया महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी किया.

बोधगया प्रवास पर दलाई लामा :बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया प्रवास पर है. उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सीएम नीतीश कुमार से लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तक पहुंच चुके हैं. ऐसे में गुरमीत सिंह भी बोधगया पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें :-

दलाई लामा से तेजस्वी ने लिया आशीर्वाद, लालू-नीतीश के अयोध्या जाने के निमंत्रण पर दिया बड़ा बयान

सीएम नीतीश कुमार ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details