गया :उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह शनिवार को बोधगया को पहुंचे. बोधगया पहुंचने के बाद उन्होंने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह के आगमन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी. बीटीएमसी के सचिव के द्वारा उत्तराखंड के राज्यपाल को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया.
सबसे पहले गया ओटीए पहुंचे थे उत्तराखंड राज्यपाल :उत्तराखंड के राज्यपाल सबसे पहले गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी पहुंचे थे. इसके बाद वे विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान बीटीएमसी सचिव एवं अन्य सदस्यों ने अंग वस्त्र प्रदान कर उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह का स्वागत किया. वहीं, मंदिर के मुख्य पुजारी ने महाबोधि मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष उत्तराखंड राजपाल ने पूजा अर्चना की.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई थी :उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह के आगमन को लेकर गया ओटीए से लेकर बोधगया महाबोधि मंदिर तक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह मुस्तैद रखा गया था. गया ओटीए से बोधगया जाने के मार्ग में पुलिस बलों की काफी संख्या में तैनाती की गई थी. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न स्थान से होते हुए बोधगया पहुंचे हैं. बोधगया महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी किया.