बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 30 वर्षों में नहीं बन सकी उत्तर कोयल नहर परियोजना, बारिश पर निर्भर हैं किसान - गया समाचार

जिले में ग्रामीण मनमानी बिजली बिल आने से काफी परेशान हो गए हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि 30 वर्षों में भी उत्तर कोयल नहर परियोजना का कार्य नहीं किया जा सका है, जिससे खेती करने में काफी परेशानी होती है.

uttar nahar project could not be completed in 30 years
राजद नेता विनय यादव ने गांव का किया दौरा

By

Published : Sep 26, 2020, 1:05 PM IST

गया: जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में विगत 30 वर्षों में उत्तर कोयल नहर परियोजना का कार्य पूरा नहीं हो सका है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सिंचाई के साथ-साथ मनमानी बिजली बिल आने से लोग काफी परेशान है. महीनों विभाग का चक्कर लगाने के बाद ही बिजली बिल में सुधार नहीं हो रहा है. इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इस क्षेत्र में वोट मांगने के लिए आने वाले नेताओं से स्थानीय ग्रामीण नहर एवं बिजली बिल में सुधार की मांग की जा रही है.
कईं गाव का किया दौरा
राजद नेता विनय यादव जनसंपर्क अभियान के दौरान गुरूआ विधानसभा के आतोपुर, चेई, दुब्बा, पकरी सहित अन्य कई गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनसे अपनी समस्याओं से को बताया. इस मौके पर राजद नेता विनय यादव ने कहा कि गुरूआ विधानसभा की 85% आबादी खेती पर निर्भर है. वहीं विगत 30 वर्षों में भी उत्तर कोयल नहर परियोजना का कार्य पूरा नहीं हो सका है. अब तक जो भी नेता क्षेत्र से जीतकर गए हैं उन्होंने ग्रामीणों की इस चीर प्रतिक्षित मांग को पूरा नहीं किया.
बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवक
ग्रामीणों की दूसरी बड़ी समस्या युवाओं की बेरोजगार की है. इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार न मिलने से उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. विगत 10 वर्षों में गुरूआ विधानसभा में एक भी आईटीआई या इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खोला गया है. इसके अलावा मनमाने ढ़ंग से बिजली बिल आने से ग्रामीण परेशान हैं. मीटर न होते हुए भी 20-30 हजार रुपये का बिल भेज दिया जाता है.
जनता की समस्या सुनने पर ही वोट
स्थानीय ग्रामीण कृष्णा पासवान ने कहा कि उत्तर कोयल नहर परियोजना पूरा न होने से बरसात के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे लोगों को वोट देने का काम करेंगे, जो जनता की समस्याओं को दूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details