गया:जिले में अवैध बालू की ढुलाई बड़े पैमाने पर हो रही है. गया शहर में अवैध बालू माफिया पुलिस से बचने के लिए गलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: लाखों के गबन के आरोप में न्यू प्राथमिक विद्यालय का प्रिंसिपल गिरफ्तार
दरअसल गया नगर निगम के वार्ड नं 25 के न्यू करीमगंज मुहल्ले में बुडको द्वारा नल जल योजना के तहत हर घर तक नल का पाइप पहुंचाने के लिए सड़क को खोद दिया था, जिसमें एक नाली भी टूट गयी थी, लोगों ने नाली को खुद के इंतजाम से निर्माण करने का प्रयास किया. लेकिन 24 घंटे ट्रैक्टर के परिचालन से नाली पूरी तरह टूट गई. दस फिट की सड़क महज चार फीट में सिमट गई है. मोहल्ले के आम लोग रिहायशी इलाके में ट्रैक्टर की आवाजाही से काफी परेशान हैं.
24 घंटे होता है ट्रैक्टर का परिचालन
मोहल्लेवासियों ने बताया कि हम 24 घंटे ट्रैक्टर के परिचालन बहुत ज्यादा परेशान हैं. किसी के घर का निर्माण हो तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मोहल्ले के गलियों में व्यवसाय के लिए ट्रैक्टर से बालू ढुलाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई रिहायशी इलाकों को रेगुलर रूट बना लेता है और ट्रैक्टर का परिचालन करता है. तो इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक से अपील करेंगे उस इलाके में ट्रैक्टर परिचालन पर रोक लगायी जाए.