बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: फल्गु नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - वजीरगंज कैंप डीएसपी

गया के सलेमपुर मोहल्ले के पास फल्गु नदी से 30 वर्षीय एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Woman's body recovered
महिला का शव बरामद

By

Published : Sep 1, 2020, 6:32 PM IST

गया:जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ले के पास से फल्गु नदी से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. शव बरामद की सूचना मिलते ही मौके पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.

महिला का शव बरामद
वहीं, इस संबंध में वजीरगंज कैंप डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव फल्गु नदी से बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया में ऐसा लगता है कि महिला विवाहिता थी. उन्होंने कहा कि शव किसी और जगह से पानी में बहकर आया है और शव 3-4 दिन पुराना है. डीएसपी ने कहा कि महिला का चेहरा बुरी तरह से झुलसा हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी.

पूरा मामला

  • पुलिस ने फल्गु नदी से अज्ञात महिला का शव किया बरामद
  • मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ले की घटना
  • पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा
  • तेजाब डालकर हत्या की जतायी जा रहा आशंका
  • मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details