गया : बिहार के गया में एक गांव में 300 लोग बीमार हो गए हैं. इन्हें बुखार आता है और फिर महीनों तक जॉइंट पेन होता है. वहीं, इस तरह की सूचना के बाद मेडिकल टीम गांव में पहुंची है. चिकित्सकों की टीम भी हैरान है कि इतनी तादाद में लोग बीमार क्यों पड़ रहे हैं. फिलहाल मेडिकल की टीम बीमार लोगों का इलाज करने में जुट गई है. बीमारी के प्रकोप से बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी प्रभावित हो रहे हैं. डॉक्टरों की टीम ने घर-घर जाकर सैंपल लिया है, और जांच के लिए इसे पटना भेजा गया है.
गया के पटवा टोली में 300 लोग बीमार : गया जिले के पटवा टोली में बीमारियों का खौफ लोगों के बीच देखा जा रहा है. पिछले कुछ महीनों से यहां के लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. बुखार के बाद उन्हें जोड़ों में दर्द की शिकायत हो जा रही है. बुखार -दर्द समेत अन्य तरह की बीमारियों की शिकायत है. इसके बाद गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने इस पर संज्ञान लिया और तुरंत मेडिकल टीम को वहां भेजा है. मेडिकल टीम पटवा टोली पहुंची है और बीमार लोगों की जांच कर उन्हें दवाई दी जा रही है.
लोगों में कई बीमारियों के लक्षण दिखे: लोगों का कहना है कि हमारे क्षेत्र में 'लंगड़ा बुखार का प्रकोप' हो गया है. लंगड़ा बुखार को लोग काफी परेशान करने वाला मानते हैं. लोगों का कहना है, कि सैकड़ों लोगों को इस प्रकार का बुखार लगातार हो रहा है. यह सिलसिला थम नहीं रहा है, जिससे लोगों में दहशत का भी माहौल कायम है. वहीं, मेडिकल टीम के अनुसार इस तरह का बुखार वायरल बुखार हो सकता है, जो कि मौसम के साथ आता है. हालांकि मेडिकल टीम की मानें, तो ऐसे बीमार लोगों की सीबीसी जांच करवा रहे हैं, ताकि बीमारियों का सही-सही पता चल सके.
सैकड़ों लोगों का हो रहा ट्रीटमेंट : वहीं, इस संबंध में पटवा टोली के गोपाल पटवा बताते हैं कि 200 से अधिक लोग बीमार हैं. उनका इलाज चल रहा है. वे लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह बीमारी क्यों हो रही है और इसका निराकरण क्या है. इसे वे सरकार तक पहुंचाएंगे, क्योंकि यहां बीमारियों को लेकर डर का माहौल कायम हो गया है, क्योंकि पटवा टोली में ही ज्यादातर बुखार और जॉइंट पेन समेत और बीमारियां हो रही है.