बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः यमुना नदी घाट पर बोरे में मिला अज्ञात महिला का शव - woman body found in yamuna river

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के यमुना नदी के घाट से बोरे में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. जिसे कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिये भेज दी और मामले की जांच में जुट गयी.

जुटी भीड़
जुटी भीड़

By

Published : Feb 20, 2021, 7:15 AM IST

गया: जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के सोनपुर सूर्य मंदिर के समीप यमुना नदी घाट पर बोरे में बंद एक महिला का शव स्थानीय लोगों ने देखा. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को स्थानीय लोगों की मदद से पहचानने की कोशिश की. लेकिन शव का पहचान नहीं किया जा सका. पुलिस शव को कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

नदी में मिला महिला का शव

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोनपुर गांव के बच्चे नदी में विसर्जित मूर्ति से अपने खेलने कूदने के उपयोगी समान ढूढ़ रहे थे. उसी दौरान मिट्टी से सना एक बोरे में दिखायी दिया. जिसे बच्चों ने मूर्ति समझ बाहर निकाले तो बोरे में एक युवती का शव देखकर बच्चे डर गए और शोर करने लगे. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की तत्काल सूचना बेलागंज पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी को नदी से बाहर निकलवाया. जिसमे लगभग 28 वर्ष की एक सावली महिला जो काले रंग की साड़ी पहने थी का शव बरामद हुआ.

जुटी भीड़

बेलागंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं

गया में तेजी से बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं के बीच अपराधियों ने बेलागंज थाना क्षेत्र को अपना सुरक्षित हब बना लिया है. यहां अपराधी बेखौफ होकर अपराधी किसी भी घटना का अंजाम देते है और हाथ पैर झाड़कर चलते बनते है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक सुर्खियां में रहने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. विगत एक वर्षों में बेलागंज थाना थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगभग आधा दर्जन से अधिक ज्ञात, अज्ञात व लावारिश शवों को मिलने कि घटनाएं हो चुकी है. इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं पुलिस-प्रशासन की जमकर किरकिरी भी हो रही है.

ये भी पढ़ें-बिस्किट लेने घर से निकली थी मासूम, नदी में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका


"शव से से साफ जाहिर होता है कि उक्त महिला की हत्या दो-तीन दिन पूर्व कहीं अन्यत्र कर दी गयी थी. साक्ष्य छुपाने के नियत से अपराधियों ने बोरी में बंद कर उक्त सुनसान स्थल पर शव नदी में फेंक दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है." -सूर्यवीर गुप्ता, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details