गया: पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण के कारण खलबली मची हुई है. जिस पर काबू पाने के लिए भारत में लॉकडाउन जारी है. इसी बीच सरकार के आदेश और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. लेकिन इस शादी की खास बात ये रही कि दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को दूरी बनाते हुए लकड़ी की छड़ी से वरमाला पहनाई.
दुल्हन को वरमाला पहनाता दूल्हा शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर में हुई शादी
ये अनोखी अंतरजातीय शादी गया जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर में संपन्न हुई. दोनों प्रेमी कोचिंग में एक साथ क्लास करते थे और 6 साल से इनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इनके मां बाप की मर्जी से मंदिर में सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए ये शादी करा दी गई. शादी में दोनों पक्षों से 10 लोग ही शामिल हुए.
छड़ी के सहारे पहनाई गई वरमाला
शादी की खास बात ये रही कि दूल्हा दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छड़ी के सहारे एक दूसरे को वरमाला पहनाई. दुल्हन गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के झीलगंज मोहल्ले की रहने वाली दीपा कुमारी है. जबकि लड़का रितेश कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के सीढ़ियां घाट मोहल्ले का रहने वाला है. इस शादी से दोनों परिवार भी खुश है.
ये भी पढ़ेंःमंदिरों पर लगे लॉक से आर्थिक चपेट में पुजारी, ट्रस्ट मुश्किल से दे पा रहे सेवादारों को सैलरी
6 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
दूल्हा रितेश कुमार और दुल्हन दीपा कुमारी ने बताया कि वे लोग शहर के रमना रोड मोहल्ले में कोचिंग में पढ़ते थे. इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. विगत 6 वर्षों से उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसे लेकर दोनों ने अपने-अपने घरों में बात की और घर वाले भी शादी के लिए तैयार हो गए.
बहरहाल दूल्हा-दुल्हन के अंतरजातीय होने के बावजूद उनके परिवार वाले राजी हुए और शहर के शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर में लॉक डाउन 4.0 के दौरान ही शादी संपन्न हो गई.