गया:केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग करने वालों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ जाति की बात करते हैं. वास्तव में ये लोग ऐसे होते हैं, जो जाति के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं, लेकिन किसी के लिए कुछ करते नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Cast Census: नीतीश के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगी होगी BJP? जानिए भाजपा का रूख
बीजेपी (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत करने के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का मतलब ही है जाति की राजनीति करना.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये लोग ऐसे हैं, जो जाति के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं. लालू जी भी जाति के नाम पर ही आए थे, लेकिन कुछ नहीं किया. उल्टे उन्होंने बिहार को जमकर लूटा और अपना खजाना भरा.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना: 23 अगस्त को PM से मुलाकात पर बोले CM नीतीश- 'शिष्टमंडल में सभी दलों के नेता रहेंगे साथ'
वहीं मीडिया से जब उनसे पूछा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी तो जातीय जणगना की मांग कर रहे हैं तो आरके सिंह के स्वर थोड़े धीमे पड़ गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे सहयोगी हैं. वे कभी भी जाति के नाम पर राजनीति नहीं करते हैं. अगर वो इस बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से जाकर मिलें और अपनी बात कहें.
"ये लोग खाली बात करते हैं, ये लोग ऐसे हैं, जो जाति के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं. लालू जी जाति के नाम पर आज तक कुछ किए क्या हैं. जहां तक नीतीश जी की बात है और वे कुछ कहना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री जी देखेंगे"- आरके सिंह, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना: CM नीतीश की अगुवाई में PM मोदी से मिलने वाले शिष्टमंडल में जीतनराम मांझी भी होंगे शामिल
आरके सिंह ने शिवसेना सांसद संजय राउत के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें राउत ने बुधवार को दावा किया था कि ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ तीसरी लहर का निमंत्रण है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी के साथ आने के लिए वे बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हें पता है कि अगले चुनाव में पार्टी का क्या हाल होने वाला है.
आपको बताएं कि बिहार की धार्मिक नगरी से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई है. यह 380 किलोमीटर की यात्रा होगी. आरके सिंह के साथ इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्थानीय विधायक प्रेम कुमार भी मौजूद थे.