गया:केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे (Union Minister Of State Vishweshwar Tudu Gaya Visit) थे. जहां उन्होंने पौराणिक और धार्मिक महत्व का मोक्षदायनी फल्गु नदी का (Falgu River In Gaya) निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गया में स्थायी रूप से जल संचय पर काम होगा. साथ ही स्थायी रूप से जल संचय के उपाय के लिए केंद्रीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी. जिसके बाद राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ केंद्रीय टीम फल्गु नदी में स्थायी जल की उपलब्धता बनाये रखने के लिए सर्वे करेगी. वहीं, उन्होंने फतेहपुर प्रखंड में ढाढर नदी में ढाढर सिंचाई परियोजना को स्थायी रूप से कृषि सिंचाई जल की उपलब्धता बनाने पर विशेष कार्य योजना बनाने की भी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें:केंद्र-राज्य टकराव पर बोले केंद्रीय मंत्री- जो हमसे टकरायेगा चूर-चूर हो जायेगा
केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू का गया दौरा: सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू गया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गया में फल्गु नदी में स्थायी रूप से जल संचय को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने फतेहपुर प्रखंड में विलुप्त होती बिरहोर जाति को बचाने पर भी बात की. केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने कहा कि फतेहपुर प्रखंड के गुरपा में विलुप्त हो रहे बिरहोर परिवार के जीवन शैली में सुधार लाने तथा उनकी स्थिति को सुदृढ करने के मामले पर भी गंभीरता से निर्णय लिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार हर सम्भव मदद करेगी. इस संबंध में गया डीएम से बात की जाएगी.
बिरहोर परिवार के जीवन शैली में होगा सुधार: केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने बिरहोर परिवार के जीवन शैली में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने विलुप्त हो रहे बिरहोर जाति के उत्थान के लिए सरकार की तरफ से पूरी मदद करने की बात कही है. बता दें कि गुरपा वन प्रक्षेत्र में करीब एक सौ बिरहोर परिवार निवास करते हैं लेकिन उनकी हालत काफी दयनीय बनी है. सरकारी योजनाओं का लाभ से भी उन्हें वंचित रहना पड़ रहा है. जिस वजह से ये परिवार फटेहाल जीवन जीने को विवश हैं.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय दौरे पर केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP