बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में UNICEF की मदद से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, 10 लाख लोगों को मिलेगी मदद

कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाएगी. ये ऑक्सीजन प्लांट यूनिसेफ के सहयोग से लगाया जाएगा. इसमें करीब 50 लाख रुपये की लागत आएगी.

UNICEF assisted oxygen plant set up in Gaya
UNICEF assisted oxygen plant set up in Gaya

By

Published : May 3, 2021, 9:08 PM IST

गया:कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी परिसर में ऑक्सीजन प्लांटलगाने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......

बता दें कि ऑक्सीजन प्लांट यूनिसेफ के सहयोग से लगाया जाएगा. माना जाता है कि प्लांट लगाने में लगभग 50 लाख की लागत आएगी. इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू हो जाने से पूरे शेरघाटी अनुमंडल के 9 प्रखंड के लगभग 10 लाख की आबादी को काफी सुविधा मिलेगी.

स्थल का किया जा चुका है निरीक्षण
अस्पताल के बीसीएम जयंत कुमार ने बताया कि प्लांट लगाने के लिए इंजीनियरों की टीम स्थल का निरीक्षण कर चुकी है. अनुमंडल अस्पताल के पीछे खाली पड़े एक जगह को इसके लिए चयनित किया गया है. इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. एक से ढेढ़ महीनों में इसका काम पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details