गया:बिहार के गया में भीषण सड़क हादसा हो गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तीन दुकानों में घुस गई. इस घटना में तीनों दुकान तहस-नहस हो गया. जबकि एक फल विक्रेता घायल हो गया. जिसे लोगों ने इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना मगध मेडिकल रोड की है.
ये भी पढ़ें- Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत
दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध मेडिकल रोड में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 3 दुकानों में जा घुसा. काफी भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में यह घटना हुई. घटना में तीनों दुकानें तहत-नहस हो गया. वहीं फल विक्रेता अभिषेक कुमार को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. एक खड़ी बाइक भी ट्रैक्टर की चपेट में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही की हादसे के वक्त दुकान के पास लोग नहीं थे. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना से मची अफरा-तफरी:घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. स्थानीय लोगों ने घायल फल विक्रेता को मौके से निकाला और इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन भागने के क्रम में एक व्यक्ति ने उसे पहचान लिया और पकड़कर धुनाई कर दी. गया-चेरकी रोड में हुई इस घटना के बाद जाम की स्थिति बन गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस इस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.