गया:शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित माड़नपुर मोहल्ले में एक अनियंत्रित कार दुकान में जा घुसी. इससे गाड़ी और दुकान का बाहरी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के कारण दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया के किसानों की किस्मत बदल रहा ड्रैगन फ्रूट, एक एकड़ में 20 लाख तक कमाई
घटना को लेकर लोगों ने बताया कि गाड़ी में 4 लोग बैठे थे. सभी नशे की हालत में दिख रहे थे. घटना के बाद आसपास के लोग जब जमा होने लगे तो कार में सवार सभी लोग फरार हो गए.
दुकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त
पीड़ित दुकानदार मुन्ना प्रसाद ने बताया कि वो घर में सोया हुआ था. लेकिन घर के बाहर काफी तेज अवाज हुई. बाहर निकलकर देखा तो एक कार मकान के बाहरी हिस्से में स्थित दुकान में घुसा गयी है. इससे दुकान का बड़ा हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी विष्णुपद थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. वहीं, एएसआई लाल बाबू सिंह ने बताया कि गाड़ी के नंबर से कार मालिक का पता किया जा रहा है. जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.