गया: जदयू के जिला कार्यकारिणी सदस्य की बैठक में भाग लेने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) भी पहुंचे. 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) वाले सवाल पर उन्होंने कहा, अभी इस पर चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं है. इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना (Caste Census) पर बात की. कहा, एनडीए में कोई मतभेद नहीं है.
यह भी पढ़ें- PM मैटेरियल पर बोले नीतीश- 'अभी बिहार की कर रहा हूं सेवा, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं'
एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत उन्होंने बुधवार को जिला अतिथिशाला में प्रेसवार्ता किया. प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने गया जिले में संगठन को मजबूत करने, नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल और जातीय जनगणना पर अपनी बात रखी.
'जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने गया पहुंचा हूं. विधानसभा चुनाव में जदयू का गया जिले में अच्छा प्रदर्शन नहीं था. कहां चूक हुई है. किस रणनीति में गड़बड़ी हुई है, इसकी पूरी चर्चा आज की जाएगी. संगठन को मजबूत करने के लिए एक कार्यक्रम किए जाएंगे. पीएम मैटेरियल पर अभी बात करना उचित नहीं है. हमारे मुखिया पीएम मैटेरियल हैं और अभी वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री हैं. बिहार में लगातार विकास कार्य कर रहे हैं.'-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
जातीय जनगणना पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारा स्टैंड क्लियर है. जातीय जनगणना को लेकर एनडीए में कोई भी टूट नहीं है. हम लोग आपस में बैठकर इस मसले को सुलझा लेंगे. जातीय जनगणना से गरीब लोगों को काफी फायदा होगा.
बता दें कि रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए (NDA) के पीएम हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश में दूसरे लोग प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते. आज देश के अंदर जिन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण, सारी योग्यता मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- 'बीजेपी, मांझी और सहनी बतायें, नीतीश पीएम मैटेरियल हैं या नहीं'