गया:झारखंड के हजारीबाग जिला जिले के कटकमदाग में एल्युमिनियम फैक्ट्री में शुक्रवार को कच्चा माल गलाने के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में गया के कोंच थाना क्षेत्र के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई. गया में परिजनों को जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
ये भी पढ़ें : Gaya Crime : 23 लाख की स्कॉर्पियो को अपराधियों ने फूंक डाला, जन्माष्टमी के दिन व्यवसायी ने खरीदा था
झारखंड फैक्ट्री ब्लास्ट में गया के दो मजदूरों की मौत : घटना की जानकारी होते ही गया के कोंच थाना अंतर्गत डिहुरी और मीठापुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. जानकारी के अनुसार डिहुरी के सुरेश ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र रंजीत ठाकुर और मीठापुर गांव के सुखदेव साव दोनों झारखंड के हजारीबाग के कटममदाम में एल्युमिनियम फैक्ट्री में मजदूर थे.
झारखंड फैक्ट्री ब्लास्ट में गया के दो मजदूरों की मौत कोंच के रहने वाले हैं दोनों मजदूर.. शव का इंतजार : शुक्रवार को दोनों हजारीबाग के इस एल्युमिनियम फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इसी बीच फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया, जिससे गया के कोंच थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों मजदूर रंजीत और सुखदेव की मौत हो गई. मृतक के पिता सुरेश ठाकुर ने बताया की ''फैक्ट्री वालों से मोबाइल पर मौत की सूचना मिली और फैक्ट्री के मालिक द्वारा ही घर तक शव पहुंचाने की बात कही गई है. हम सभी लोग दोनों शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं.''
हजारीबाग के एल्युमिनियम फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट : शुक्रवार को हजारीबाग के कटकमदाग में एल्युमिनियम फैक्ट्री में कच्चा माल गलाने के दौरान ब्लास्ट हुआ था. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत उड़ गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके के आवाज दूर तक सुनाई दी. बता दें कि यह एल्युमिनियम फैक्ट्री झारखंड के हजारीबाग जिले सरदार चौक पर स्थित है. बताया गया कि जिस वक्त धमाका हुआ वहां सिर्फ दो मजदूर ही काम कर रहे थे.