बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला सिपाहियों के सिर चढ़ा रील्स बनाने का जुनून, वर्दी में ही बोधगया मंदिर परिसर में बनाया वीडियो, वायरल होते ही उठे सवाल

Mahabodhi Temple of Gaya : गया के महाबोधि मंदिर में तैनात दो महिला पुलिसकर्मी ने रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. हाई सिक्योरिटी स्थान होने की वजह से दोनों पर अब कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. वैसे भी जिस जगह पर ये सिपाही रील्स बना रही हैं वो मोबाइल के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पढ़ें

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 2:36 PM IST

महाबोधि मंदिर परिसर में महिला सिपाहियों ने बनाया रील्स

गया : बिहार के गया में स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो महिला पुलिसकर्मी का रील्स बनाते वीडियो वायरल हुआ है. जबकि किसी को भी महाबोधि मंदिर में मोबाइल के उपयोग की परमिशन नहीं है. सुरक्षा को लेकर यह सख्त आदेश पूर्व में ही जारी किया जा चुका है. किंतु इसके बीच सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है. इसे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में चूक कही जा सकती है, क्योंकि महाबोधि मंदिर में दो महिला पुलिसकर्मी न सिर्फ मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. बल्कि ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स बनाकर मस्ती करती दिख रही हैं.

महाबोधि मंदिर परिसर में वर्दी में बनाया रील्स: भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में दो महिला सिपाही का रील्स वाला वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला सिपाही अपने दोस्त के साथ गाना गाते नजर आ रही है. हालांकि, यह रील्स दो दिसम्बर को ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाबोधि मंदिर में मीडियाकर्मी तक को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

महाबोधि मंदिर परिसर में वीडियो बनाती महिला पुलिसकर्मी


फेसबुक लाइव कर खोली थी मंदिर सुरक्षा की पोल: हाल ही में एक बौद्ध श्रद्धालु के द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर से फेसबुक लाइव किया गया था. इस तरह से फेसबुक लाइव किया जाना महाबोधि मंदिर की सुरक्षा पर सवालिया निशान था. हालांकि, इस पर गया डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने कड़ा संज्ञान लिया था. बौद्ध श्रद्धालु का मोबाइल पास रद्द करते हुये उन पर एफआईआर करने का आदेश जारी कर दिये थे.

पुलिस ने शुरू की वीडियो की जांच: बता दें, कि विदेशी श्रद्धालु और बौद्ध भिक्षुओं के अलावा कुछ खास लोगों के लिए बीटीएमसी कार्यालय द्वारा शुल्क लेकर कैमरे का पास दिया जाता है. मोबाइल की अनुमति नहीं होने के बावजूद रील्स बनाकर दो महिला पुलिसकर्मियों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है. ऐसा करना महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की खामियों को दर्शाता है. फिलहाल दो महिला पुलिस के द्वारा बनाए गए महाबोधि मंदिर परिसर में रील्स को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी छानबीन में जुट गए हैं.

''मामले की जांच की जा रही है. जिस इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड है, उसमें 2036 पोस्ट्स, 30.6K फॉलोवर्स और 235 फॉलोइंग है.मामले की जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई हो रही है.''- पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ें-

केदारनाथ धाम में भक्ति कम, रील्स बन रहीं ज्यादा! पुजारी बोले- वीडियो से नहीं भक्ति से होगा कल्याण

Watch Video: हथियार के साथ रील्स बनाने का अड्डा बना पटना का मरीन ड्राइव, एक बार फिर VIDEO वायरल

केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन, कपड़ों पर भी लिया गया कड़ा फैसला

Last Updated : Dec 18, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details