बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में दर्दनाक सड़क हादसा, मां और उसके दो मासूमों को रौंदकर निकला कंटेनर, मौत - दर्दनाक सड़क हादसा

गया में अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दो महिलांए और एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Two women and one child died in road accident in Gaya
Two women and one child died in road accident in Gaya

By

Published : Sep 24, 2021, 12:21 AM IST

गया:बिहार की गया जिले में तेज रफ्तार का कहर (Gaya Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के एनएच-2 पर शेरघाटी (Sherghati) की है. यहां तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दो महिला सहित एक बच्चे को रौंद दिया. जिसमें सभी की घटनास्थल पर ही मौत होगी. जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दुर्घटना के बाद चालक कटेनर लेकर भागने में कामयाब रहा. घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें -खाना खाने गए मजदूर को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, लोगों ने जमकर काटा बवाल

मृतकों की पहचान आमस थाना क्षेत्र की शेख बीघा आमस की रहने वाली बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ये लोग शेरघाटी में इलाज करवाने आयी थी. इलाज करवाने के बाद लौटने के क्रम दुर्घटना हुई है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक से दो महिला, एक बच्चा और एक पुरुष शेरघाटी से आमस की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक कंटेनर ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों महिलांए सड़क पर गिर पड़ी. इस दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने दोनों को रौंदता हुआ निकल गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों महिलांए और एक बच्चा घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने घायल को आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे राष्ट्रीय राज्यमार्ग के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी की मौत हो रही है लेकिन फिर भी परिवहन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी अनियंत्रित वाहन के चालकों पर नकेल कसने में फेल है. चालक शराब के नशे में वाहन चलाते जिस वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है.

वहीं, शेरघाटी थाना के पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया है. जिसके बाद पुलिस ने काफी देर के बाद क्षत विक्षत शरीर को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -बाइक की ठोकर से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, घटनास्थल पर जमकर बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details