बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार - गया में दो चोर गिरफ्तार

गया में ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान टैक्टर का बैट्री और एक पैशन प्रो बाइक भी बरामद किया गया है.

gaya
दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 9, 2020, 10:29 PM IST

गया (इमामगंज):प्रखंड अंतर्गत सलैया थाने की पुलिस ने दो शातिर चोर को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में सलैया थाना अध्यक्ष परमानंद प्रभाकर ने बताया कि डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबांधा थाना क्षेत्र के महरौम गांव से सुधीर कुमार और कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

दो टैक्टर के बैट्री बरामद
उनके पास से दो टैक्टर के बैट्री और एक पैशन प्रो बाइक भी बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक सलैया थाना क्षेत्र के सुहैल मोड़ के पास फेकुआडिह गांव से पकड़े गये हैं.

आरोपी को भेजा गया जेल
दोनों उसी गांव के निवासी नरेश यादव और अमरनाथ दास के घर के बाहर लगे हुए ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर रहे थे. उसी दौरान ट्रैक्टर मालिक ने दोनों को चोरी करते हुए पकड़ कर स्थानीय थाने को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details