गया: बिहार के गया से बड़ी खबर आ रही है. जहां दो मंजिला मकान अचानक गिरा गया. इस घटना में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल भाई बहन का इलाज किया जा रहा है. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें: Live Video: गया में घर की छत से लोग देख रहे थे जयमाला, भरभराकर गिरा छज्जा, कई जख्मी
गया में पुराना मकान धराशायी :बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना अंतर्गत नादरागंज मोहल्ले के बड़ी दहू में बीती देर रात पुराना मकान धराशायी हो गया. मलबे में भाई-बहन दब गए. लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं आया. वार्ड पार्षद मोहम्मद कलाम के नेतृत्व में लोग जुटे और फिर भाई-बहन को निकालने का रेस्क्यू शुरू हुआ. बताया जाता है कि इस घर में सिर्फ भाई-बहन ही रहते थे.
रेस्क्यू के बाद दोनों को जिंदा निकाला: स्थानीय लोगों का रेस्क्यू घंटों चले और इसके बीच भाई-बहन को लोगों ने जिंदा निकाला. पूरी तरह से मलबे में दबे भाई-बहन को निकालने के बाद अस्पताल में भेजा गया. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नंदू ठाकुर बताया गया है. वहीं उसकी बहन मून का इलाज में अस्पताल चल रहा है.
अरसे से मकान था जर्जर था:स्थानीय पार्षद मोहम्मद कलाम ने बताया कि यह जर्जर मकान था, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण बीती रात्रि को यह घटना हुई. पार्षद मोहम्मद कलाम बताते हैं कि हम लोगों ने पुलिस और प्रशासन के लोगों को फोन किया और घटना की जानकारी दी. किंतु कोई नहीं आया तो फिर हम लोगों ने खुद रेस्क्यू करके भाई- बहन को निकाला.