गया (इमामगंज): बांकेबाजार थाना क्षेत्र में ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. ट्रक डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 पर जा रही थी. धक्का लगते ही व्यक्ति की मौत हो गयी. वे बलथरवा गांव निवासी मुंशी यादव के पुत्र राजेंद्र यादव (45वर्षीय) थे. ग्रामीणों ने इसको लेकर जमकर हंगामा भी किया. वहीं दूसरी घटना रोशनगंज में शुक्रवार देर रात को घटी. जिसमें एक ट्रैक्टर के ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
बांके बाजार के समीप हुए हादसे के बाद मृतक राजेंद्र यादव का शव लेकर परिजन व स्थानीय लोगों ने डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 बलथरवा गांव के पास सड़क को जाम कर दिया. शव को सड़क पर रख उचित मुआवजे की मांग करने लगे. इस कारण कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया अनिरुद्ध दास पहुंचे. परिजनों को समझा कर जाम खत्म करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया. घटना के बाद मौका पाकर ट्रक चालक वाहन के साथ फरार हो गया. मुखिया अनिरुद्ध दास ने मृतक के आश्रितों को गरीब अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए दिए.