गया:बेलागंज थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा गांव में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्याऔर एक नबालिग युवती की हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के मामले में जहां एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. जिसका शव सोमवार को गया पटना रेलखंड के बेला स्टेशन के दक्षिणी गुमटी के पास पुलिस ने बरामद किया. वहीं, हॉरर किलिंग की शिकार नबालिग युवती का शव साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जला दिया गया. मामले के अनुसंधान को लेकर पुलिस मृत युवती की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-क्षत-विक्षत अवस्था में खेत से महिला का शव बरामद, दामाद पर हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह गया-पटना रेलखंड पर बेला स्टेशन के दक्षिणी गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा. जिसकी तत्काल सूचना बेलागंज थाना को दी गई. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले शव को मृतक के परिजन अपने साथ घर ले गए. शव की पहचान थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा गांव निवासी रामदेव यादव के 26 वर्षीय पुत्र युगेश कुमार के रूप में की गई. वहीं, मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया.