गया: जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र के छेछु बिगहा ग्राम में जमीन विवाद में एक साल की मासूम बच्ची की हत्या उसके चाचा ने ही कर दी थी. इससे बौखलाए मासूम के पिता ने अपने भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
महज 15 घंटे के भीतर एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या से गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है.
जमीन को लेकर तीनों भाइयों में था विवाद
जानकारी के अनुसार गांव में रामाशीष यादव, संजय यादव व विजय यादव तीनों सगे भाई रहते हैं. तीनो के बीच जमीन को लेकर विवाद है. संजय व विजय एक तरफ है व रामाशीष एक तरफ. सोमवार की रात में संजय ने अपने भाई रामाशीष यादव की एक वर्षीय पुत्री की हत्या गला रेत कर कर दी. घटना के बाद हत्या के आरोपी संजय व विजय गांव में ही दूसरे घर में छिप गए.