बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में सड़क हादसे में पूर्व मुखिया अजीत यादव समेत दो की मौत, दो गंभीर, झारखंड से लौट रहे थे सभी - BIHAR NEWS

Road Accident In Gaya: बिहार के गया में सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार पूर्व मुखिया समेत दो की मौत हो गई है. वहीं दो लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना देर रात की बताई जाती है.

गया में सड़क हादसे में पूर्व मुखिया अजीत यादव की मौत
गया में सड़क हादसे में पूर्व मुखिया अजीत यादव की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 12:24 PM IST

गया: जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत हारियो के समीप बीती देर रात को एक डंपर वाहन ने स्कार्पियो वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में चार पहिया वाहन में सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

गया में सड़क हादसा, दो की मौत: जानकारी के अनुसार गया के नगर प्रखंड के एक पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत यादव झारखंड के हजारीबाग गए हुए थे. झारखंड के हजारीबाग से वे गया स्थित अपने घर लालगंज को लौट रहे थे. इसी क्रम में घर पहुंचने से चंद किलोमीटर पीछे ही एनएच 83 पर एक डंपर वाहन ने पूर्व मुखिया के स्कॉर्पियो को पीछे से ठोकर मार दी.

ईटीवी भारत GFX

डंपर चालक फरार:घटना के बाद डंपर चालक वाहन को भगा ले जाने में सफल रहा. वहीं डंपर के जोरदार धक्के से स्कॉर्पियो में सवार पूर्व मुखिया अजीत यादव और संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक दोनों मगध मेडिकल थाना के लालगंज गांव के रहने वाले थे.

पूर्व मुखिया अजीत यादव की मौत:वहीं, घटना की जानकारी होते ही गांव में चित्कार का आलम हो गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. अजीत यादव एक युवा प्रतिनिधि के रूप में उभर कर सामने आए थे. ऐसे में उनकी इस तरह से दर्दनाक मौत से लोग स्तब्ध हैं. नगर प्रखंड के पंचायत में उनकी काफी सक्रियता बनी हुई थी.

दो की हालत गंभीर, इलाज जारी:इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि एनएच 83 पर हारियो के समीप हुए हादसे में स्कॉर्पियो सवार पूर्व मुखिया अजीत यादव समेत दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों लालगंज के रहने वाले थे. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"एक वाहन ने स्कॉर्पियो में पीछे से ठोकर मारी थी, जिससे यह घटना हुई. पीछे की सीट पर बैठे दोनों लोगों की मौत हो गई, जबकि आगे की सीट पर रहे चालक समेत दो की जान बची है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."-शैलेश कुमार,थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल

ये भी पढ़ेंःबिहार में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में गई 3 लोगों की जान

Last Updated : Nov 21, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details