देवघर/गयाः रिखिया थाना इलाके के भूत बंग्ला के समीप एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. जिसमें ई-रिक्शा सवार दो मजदूरों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. इधर हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बांका देवघर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है.
देवघर में रिखिया थाना इलाके में रविवार को बांका-देवघर मुख्य मार्ग पर भूतबंग्ला के समीप देवघर की ओर से आ रहे अनियंत्रित सीमेंट से लदे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चालक और वाहन में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पीसीआर वैन घायलों को सदर अस्पताल ले गई. यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया.
गया के रहने वाले थे दोनों मृतक
बताया जा रहा है कि दोनों ही मृत युवक बिहार के गया के रहने वाले हैं, जिसकी पहचान सोनू सिंह और चंदन सिंह के रूप में की गई है. ये खिजुरिया में रहकर मजदूरी पर काम करते थे. इधर अनियंत्रित ट्रक से हादसे के कारण लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों ने बांका देवघर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. लोग यहां पूर्व की तरह नो एंट्री जोन बनाने और मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को काफी समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
ये भी पढ़ेंःरूपेश के परिजनों से मिले तेजस्वी, पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई हत्याकांड की गुत्थी
आरोपी चालक गिरफ्तार
बाद में रिखिया पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ट्रक को भी थाने ले आई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.