बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, दो लोगों की मौत...एक की हालत नाजुक - ETV Bharat News

गया में सड़क हादसा (Road Accident In Gaya) हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गयी. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी.

गया में सड़क हादसा
गया में सड़क हादसा

By

Published : Nov 22, 2022, 10:16 PM IST

गया: बिहार के गया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two People Died In Road Accident In Gaya) हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. ये हादसा बोधगया थाना क्षेत्र में डीएवी स्कूल के समीप घटी है. बताया जा रहा है कि कार डोभी से गया की ओर जा रहा थी. तभी कार अनियंत्रित होकर पैर में टकरा गयी.

यह भी पढ़ें: वैशाली हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर का कबूलनामा- 'लाइन होटल में 40 की मिलती दारू, पी थी शराब'

अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी: जानकारी के अनुसार डोभी से गया शहर की ओर कार जा रही थी. इसी क्रम में बोधगया थाना के डीएवी स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में तीन लोग सवार थे. जिनमें से दो की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र निवासी जीशान नवाज और शुभम कुमार के रूप में हुई है.

"बोधगया थाना क्षेत्र में हुई घटना में एक घायल को मेडिकल लाया गया था, जिसकी मौत हो गई है. वहीं दूसरा घायल की मौत भी एम्स में हो गयी. कार सवार लोग मुजफ्फरपुर और गया के बताए जाते हैं"-शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना

घायल की हालत बेहद गंभीर:घायल की पहचान कुणाल कुमार के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गयी है. साथ ही हादसा ग्रस्त कार को कब्जे में लेकर थाने में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details