गया:जिले के डोभी थाना क्षेत्र के सूर्या होटल के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
गया: ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंदा, मौत
गया में एक ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंद दिया. घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई.
सब्जी लेकर लौट रहे थे वापस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बड़ी केवाल निवासी मंटू और उसका साला ब्रजेश यादव बाजार से सब्जी लेकर वापस घर लौट रहे थे. तभी सूर्या होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को बुरी तरह रौंद दिया. इस घटना में दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घटना के बाद सड़क पर कुछ देरी के लिए वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.