बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया कोर्ट में दोष सिद्ध होते ही हत्या के 2 आरोपी फरार, कस्टडी में लेने की चल रही थी तैयारी - ETV Bharat news

गया कोर्ट में दोषी करार की सुनवाई होते ही हत्या के दो आरोपी फरार (Chaos in Gaya court) हो गये. जिसके बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. अब फरार दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है . पढ़ें पूरी खबर

गया कोर्ट
गया कोर्ट

By

Published : Jan 10, 2023, 9:12 PM IST

गया.बिहार के गया कोर्ट में स्टडी में देरी का मौका मिलते ही हत्या के दो (Two accused absconding from Gaya court) आरोपी भाग गये. दरअसल गया कोर्ट में दोषी करार की सुनवाई होते ही हत्या के दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. फरार होने वाले आरोपी में राजकुमार और विनय पासवान हैं. दोनों मुफस्सिल थाना के बेलहंडी गांव के रहने वाले हैं. वर्ष 2015 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात हुई थी. जिसमें बेेलहंडी के रहने वाले यह दोनों आरोपी बनाए गए थे. उसके बाद से इस मामले का कोर्ट में विचारण चल रहा था. इस बीच मंगलवार को एडीजे 2 की अदालत द्वारा हत्या के दोनों आरोपितों को दोषी करार दिए जाने के साथ ही कस्टडी में लिए जाने से पहले ही दोनों फरार हो गए.



ये भी पढ़ें :गया में हार्डवेयर कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली, पिस्टल छोड़कर फरार


वर्ष 2015 में हुई थी हत्या की घटना:जानकारी के अनुसार गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2015 में हत्या की एक वारदात हुई थी. इस घटना को लेकर कोर्ट में विचारण चल रहा था. कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी जमानत पर थे और नियमित रूप से कोर्ट में उपस्थिति लगा रहे थे. इस बीच मंगलवार को गया कोर्ट के एडीजे 2 राजकुमार सिंह राजपूत की अदालत में दोनों आरोपितों को दोषी करार दिया गया. कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट पुलिस कस्टडी में लेती, उससे पहले ही दोनों आरोपी फुुर्र हो गए.


फरार होने का पता चलते ही मचा हड़कंप :दोनों के फरार होने का पता चलते ही वहां हड़कंप मच गया. जब तक पुलिस कुछ करती दोनों भागने में सफल हो चुके थे. पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. कोर्ट से वारंट इस संबंध में जारी होगा. फिलहाल मामला संज्ञान में आते ही कोर्ट से फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है.

"मामला संज्ञान में आया है. हत्या मामले के दो आरोपी कोर्ट में कस्टडी में लिए जाने से पहले ही फरार हो गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है."- प्रभुनाथ, थानाध्यक्ष मुफस्सिल



ABOUT THE AUTHOR

...view details