गया (टिकारी):जिले के टिकारी थानाक्षेत्र में हुए शेखर हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने यह कामयाबी महज 8 घंटे के भीतर हासिल की. हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है. फिलहाल पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक, एडिशनल एसपी रोशन कुमार और डीएसपी नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने केस सुलझाया. पुलिस ने बलजोरी बिगहा और चकमठ ग्राम से देर रात दो आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया. इनके पास से 2 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस की सघन पूछताछ में दोनों अपराधियों ने मासूम शेखर की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है.
बदमाशों ने कबूला अपराध
अपराधियों ने बताया कि मासूम की मां के साथ दोनों अपराधियों के अवैध सम्बन्ध थे. शेखर ने उनदोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया था. जिस वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बदमाशों की पहचान मुकेश केवट और अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. घटना का उद्भेदन करने में टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी रौशन कुमार, टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित, तकनीकी शाखा प्रभारी मृत्युंजय कुमार, अलीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, आंती थानाध्यक्ष, मउ ओपी अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.
आंती के दंपति हत्या में शामिल थे दोनों अपराधी
टिकारी थाना की पुलिस की सघन पूछताछ में दोनों अपराधियों ने आंती थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में हुए बुजुर्ग दंपति की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की. उक्त घटना को लेकर टिकारी थाना कण्ड संख्या 72/19 दर्ज है. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.