गया: गया जिले के डोभी चेक पोस्ट (Liquor recovered at Dobhi checkpost) पर मिल्क वाहन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि मिल्क वाहन से 1644 बोतल शराब की बोतल बरामद की गई है. गाड़ी से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः गया में लाखों के कैश के साथ 11 जुआरी गिरफ्तार, दर्जन भर मोबाइल बरामद
चेक पोस्ट पर पकड़ायी शराबः उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को डोभी चौकी पोस्ट पर जांच की जा रही थी तभी टीम को यह सफलता मिली. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मस्वी निवासी धर्मेंद्र यादव के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरा समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मर्रा अमर निवासी कैलाश यादव का पुत्र सचिन कुमार है.
इसे भी पढ़ेंः गया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत
रांची से समस्तीपुर ले जा रहे थे शराबः दोनों एक चार पहिया पिकअप वाहन से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहा था. पिकअप वैन दूध वाहन की तरह तैयार किया गया था. जांच के क्रम में वाहन से कुल 1644 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. ये लोग रांची से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उत्पाद विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब के धंधे में कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद जरूरत पड़ी तो छापेमारी की जाएगी.