गया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, युवक बैंक से पैसे निकालकर मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने आया. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधी दो लाख लूट कर फरार हो गये. इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी.
दो लाख की लूट
वजीरगंज थाना क्षेत्र के पाले गांव के निवासी मनोज साव एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे. इस दौरान वह रिलायंस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल ले रहे थे. वहीं पहले से घात लगाए अपराधियों उनका थैला लूटकर फरार हो गये, जिसमें वह बैंक से दो लाख रुपये लेकर आ रहे थे. ये पूरा घटनाक्रम थाना से महज 100 से 150 मीटर की दूरी पर हुई है.