गया:बिहार के गयामें एक ट्रैक्टर वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने 2 लोगों की जान चली गई (tractor overturned in gaya) है. मृतकों में चालक समेत दो लोग शामिल हैं. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना गया के आमस थाना क्षेत्र की है.
Gaya news: गया में बालू अनलोड करते समय ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत
गया में बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक्टर वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने 2 लोगों की जान चली गई है. ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा था तभी हादसा हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें: Gaya Corona News : गया में 24 घंटे के भीतर मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 65 वर्षीय महिला की स्थिति गंभीर
चालक समेत दो की मौके पर मौत:घटना के संबंध बताया जाता है कि आमस थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा था. बालू को अनलोड (खाली) करने के लिए वाहन झरी गांव को पहुंचा था. बालू अनलोड करने के समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया. जिसमें दो लोगों की दबकर मौत हो गई. दो लोगों के दबने की घटना की जानकारी पता लगते ही गांव में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने किसी प्रकार से ट्रैक्टर को खड़ा किया और उसके नीचे दबे चालक समेत दोनों लोगों को अस्पताल लेकर पहुंचे. किंतु वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
शेरघाटी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे:दोनों गया जिले के शेेरघाटी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. मृतकों में ट्रैक्टर चालक बुधन भुुइया पलकिया गांव का रहने वाला था. वहीं एक अन्य युवक राहुल कुमार झरी गांव का निवासी था. दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है.
"ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से हुए हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है."-मृत्युंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आमस