बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सोमवार को 201 नए मिले कोरोना मरीज, 72 घंटे में 30 लोगों की मौत

गया शहर में सोमवार को लगभग 201 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 610 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. जबकि 72 घंटे में 30 लोगों की मौत हो गई है.

मेडिकल काॉलेज
मेडिकल काॉलेज

By

Published : May 11, 2021, 4:47 AM IST

गया:शहर में सोमवार को लगभग 201 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे तीन गुना से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हुए है. कोविड अस्पताल में 72 घंटे में 30 मरीजों की मौत हो गयी है.

यह भी पढ़ें:बोधगया की मदद के लिए आगे आए 10 देशों के लोग, भेजे ऑक्सीजन सिलेंडर के 40 सेट

कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावत दर्ज
दरअसल, गया जिले में पूरे एक महीने बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावत दर्ज हो रही है. आज 201 नए कोरोना पॉजटिव मिले हैं. जबकि, एक महीने के दौरान औसतन 800 मरीज मिल थे. वहीं, 72 घंटे में 30 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा
गया जिले में 610 मरीज रिकवर हो गए है. इस तरह यह आठवां दिन रहा, जब नए मरीजों की अपेक्षा ठीक होने वालों की संख्या काफी ज्यादा रही. सोमवार को 201 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या 27,149 तक पहुंच गई है. वहीं, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 22, 548 तक पहुंच चुकी है. अब तक 13 लाख 75 हजार 580 लोगों की कोरोना टेस्ट हो चुका हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details