बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आपस में भिड़े दोनों पक्ष, पुलिसकर्मी समेत 3 घायल - gaya news

अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपद्रव के दौरान ग्रामीणों में लगभग 14 राउंड फायरिंग की है. घटना में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

gaya
gaya

By

Published : Aug 9, 2020, 4:58 PM IST

गया:जिले के गुरारू थानाक्षेत्र के देवकली ग्राम में नाबालिग से हुए छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 71 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना के बाद दोनों पक्ष एक बार फिर से आपस में भीड़ गये,. इस दौरान जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. यही नहीं, बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गये.

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को देवकली ग्राम की एक नाबालिग लड़की के शौच जाने के क्रम में कुछ मनचले ने छेड़छाड़ की थी. छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोनों पक्ष के मध्य जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें आधा दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गये थे. घटना को लेकर शनिवार को एक पक्ष के 51 लोगों और दूसरे पक्ष के 20 लोग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गांव में तनातनी के माहौल के बाद पुलिस ने एहतियातन गांव में कैम्प लगाया था. इसी दौरान गांव के लोग शनिवार की देर शाम एक बार फिर आपस में भीड़ गए और फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया.

दो पुलिस कर्मी समेत तीन लोग घायल
फायरिंग की घटना में गांव के 33 वर्षीय कौशलेंद्र कुमार जख्मी हो गए. जख्मी कौशलेंद्र को गुरारू स्थित पीएचसी में भर्ती कराया गया।. उग्र हुई भीड़ को समझाने पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और पत्थर से हमला बोल दिया, जिसमें विधि व्यवस्था के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और होमगार्ड के जवान धनुक शर्मा घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों का भी इलाज पीएचसी में कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details