गया में दीवार गिरने से दो बच्ची की मौत गयाः बिहार के गया में दीवार गिरने से दो बच्ची की मौत (Two girls killed in Gaya) हो गई. चार बच्चे घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. फतेहपुर थाना के सुरंगा बीघा गांव में रविवार को बच्चे गली में खेल रहे थे. इसी बीच श्याम देव यादव के कच्चे मकान का बड़ा भाग खेलते बच्चों पर जा गिर गया. दबने से दो बच्चियों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःPatna News : पटना में एक अपार्टमेंट की दीवार गिरी, दहशत के साये में सड़क पर रात काटने को मजबूर हुए लोग
परिजनों में मचा कोहरामःइस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, चार बच्चों का इलाज किया जा रहा है. मृतकों में अशोक यादव की 8 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी और विशेश्वर यादव की पुत्री 7 वर्षीय संध्या कुमारी के रूप में की गई है.
छानबीन में जुटी पुलिसःघटना की जानकारी के बाद फतेहपुर थाना की पुलिस सुरंगा बीघा गांव में पहुंची है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि शव की बरामदगी फिलहाल नहीं कर पाई है. इस घटना को लेकर गांव में मातम पसर गया है. वही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खासकर महिलाओं का बुरा हाल हुआ है. परिजनों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.
"कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया जा रहा है."-सौरव कुमार, थानाध्यक्ष, फतेहपुर