बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: दो ट्रकों की भीषण टक्कर में दोनों चालक की मौत, उपचालक की हालत गंभीर - सड़क दुर्घटना

बाराचट्टी थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि हादसे में हुई मौत के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया गया है. मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर उनके परिजन को सूचना दे दी गई है.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 26, 2020, 11:37 AM IST

गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर जयगीर मोड़ के पास गुरुवार को दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों ट्रक चालक की मौत हो गई. वहीं, उपचालक घायल हो गया, जो अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जयगीर मोड़ के पास कंटेनर वाहन खराब हो गया था, जिसको चालक हनुमान राम खड़े होकर मिस्त्री से ठीक करवा रहा था. इसी दौरान झारखण्ड की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े वाहन में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई. वहीं, उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए बाराचट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया.

मृतक के परिजनों के आने का इंतजार
कंटेनर चालक की पहचान राजस्थान के रहने वाले हनुमान राम के रूप में और दूसरे की पहचान मुरादाबाद के रहने वाले दिलशाद अंसारी के रूप में हुई है. वहीं, बाराचट्टी थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि हादसे में हुई मौत के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया गया है. मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर उनके परिजन को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details