बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः धान की पुआल में लगी आग, रखवाली कर रही महिला समेत एक बच्चे की मौत - बिहार

मृतक के पुत्र ने बताया कि मां रात में धान की रखवाली करने के लिए खेत में सोने गई थी. उसके साथ भतीजा भी सोया था. अचानक पुआल में आग लग गई. इसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए. घटना की जानकारी होने पर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Two died
महिला समेत एक बच्चे की मौत

By

Published : Dec 8, 2019, 5:12 PM IST

गयाः जिले में धान की पुआल में लगी अचानक आग से सोई महिला समेत एक बच्चे की जलकर मौत हो गई है. घटना मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अतिया पंचायत खाजबत्ती गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

2 लोगों की मौत
मृतक के पुत्र ने बताया कि मां रात में धान की रखवाली करने के लिए खेत में सोने गई थी. उनके साथ भतीजा भी सोया था. अचानक पुआल में आग लग गई. इसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए. घटना की जानकारी होने पर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-अपराध की योजना बना रहे 3 बदमाश गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों के साथ नकली नोट भी बरामद

छानबीन में जुटी पुलिस
एसआई बीरेंद्र सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी इस बात का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहली नजर में आग लगने की यह घटना संयोगवश घटी है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details